• होम
  • देश-प्रदेश
  • वक्फ बोर्ड की आड़ में राजनीतिक स्टंट कर रही है कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट जाना कितना उचित? सर्वे में लोगों ने ठोका दावा

वक्फ बोर्ड की आड़ में राजनीतिक स्टंट कर रही है कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट जाना कितना उचित? सर्वे में लोगों ने ठोका दावा

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया था और उन्होंने इसका नाम उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट, इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) रखा है। बिल को केंद्र सरकार में शामिल टीडीपी, जेडीयू और एलजेपी ने भी समर्थन दिया। राज्यसभा में भी यह बिल पास हो गया।इसी दौरान इंडिया न्यूज़ ने एक सर्वे किया, जिसमें लोगों से यह सवाल पूछा गया: "क्या कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में ले जाकर सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट कर रही है?"

Congress and supreme court
inkhbar News
  • April 4, 2025 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद पारित हो गया। इस बिल के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। इसे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया था और उन्होंने इसका नाम उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट, इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) रखा है। बिल को केंद्र सरकार में शामिल टीडीपी, जेडीयू और एलजेपी ने भी समर्थन दिया। राज्यसभा में भी यह बिल पास हो गया।

इसी दौरान इंडिया न्यूज़ ने एक सर्वे किया, जिसमें लोगों से यह सवाल पूछा गया: “क्या कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में ले जाकर सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट कर रही है?”

नए वक्फ के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है, क्या सुप्रीम कोर्ट को इसकी सुनवाई करनी चाहिए?

हाँ- 50%

नहीं- 48%

कह नहीं सकते- 2.00

 

2. क्या नए वक्फ को लेकर कांग्रेस का सुप्रीम कोर्ट जाना सही है?

हाँ- 43%

नहीं- 56%

कह नहीं सकते- 1.00

 

3. सुप्रीम कोर्ट में वक्फ के खिलाफ जाना सही कदम है या यह एक राजनीतिक स्टंट है?

हाँ- 52%

नहीं- 45%

कह नहीं सकते- 3. 00 %

 

4. क्या नया वक्फ मुस्लिमों के फायदे के लिए है या नुकसान के लिए?

फायदे के लिए- 54%

नुकसान के लिए- 42%

कह नहीं सकते- 4.00%

Read Also: वक्फ बिल पास होते ही एक्शन में आई योगी सरकार, बुलडोजर तैयार, मचेगा हाहाकार!