नई दिल्ली: फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने लंबे करियर में कई यादगार फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय करने वाली नीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में महिलाओं और यौन संबंधों पर खुलकर बात की। उनका यह बयान सोशल मीडिया और मीडिया जगत में तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है।
नीना गुप्ता ने बातचीत के दौरान कहा कि भारत की अधिकांश महिलाएं यह नहीं जानतीं कि यौन संबंध केवल संतान उत्पत्ति या पति को प्रसन्न करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसका उद्देश्य आनंद और आत्मसंतोष भी हो सकता है। उन्होंने साफ कहा, “सेक्स एक बहुत ही अधिक प्रचारित विषय है। अधिकतर भारतीय महिलाओं को यह सिखाया गया है कि इसका उद्देश्य केवल घर बसाना या पति की इच्छाओं को पूरा करना है, जबकि इसका एक पहलू आनंद और निजी संतुष्टि भी है।”
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पहले के समय में समाज में सेक्स को लेकर काफी झिझक और संकोच था, लेकिन अब धीरे-धीरे सोच में बदलाव आ रहा है। नीना ने कहा, “समाज में अभी भी बहुत से लोग हैं जो इस विषय पर खुलकर बात नहीं करते, लेकिन एक नई सोच उभर रही है।” नीना गुप्ता ने इस इंटरव्यू में अपनी उम्र को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैं अपनी असली उम्र नहीं बताना चाहती, क्योंकि मुझे डर है कि लोग मुझे बुजुर्ग महिला के किरदार ऑफर करने लगेंगे। मैं जितनी दिखती हूं, उससे कहीं ज्यादा यंग महसूस करती हूं, और यही मेरी ताकत है।”
फिलहाल नीना गुप्ता वेब सीरीज ‘पंचायत’ के नए सीजन में नजर आ रही हैं, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। 1982 से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली नीना आज भी अपनी सशक्त अदायगी से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
Read Also: नहीं रहे क्रांति के नायक मनोज कुमार, 87 की उम्र में ली आखिरी सांस, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री