नई दिल्ली। नए वक्फ बिल को लेकर देश में इस वक्त सियासत खत्म गर्म है। इस बीच लोकसभा से बिल के पास होने के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 3 अप्रैल-गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया। इस दौरान कहा कि व्यापक चर्चा के बाद तैयार हुए इस बिल को जेपीसी के पास भेज गया था। जेपीसी ने वक्फ बिल को लेकर जितना काम किया है, उतना काम कभी किसी कमेटी ने नहीं किया है।
इस बीच iTV नेटवर्क ने नए वक्फ को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 58%
नहीं- 41%
कह नहीं सकते- 1%
तुष्टिकरण की सियासत खत्म होगी- 20%
धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग पाएंगे- 54%
कह नहीं सकते- 26%
हां- 62%
नहीं- 36%
कह नहीं सकते- 2%
नया वक्फ लटक सकता है- 30%
नया वक्फ नहीं लटकेगा- 59%
कह नहीं सकते- 11%
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित, चंद्रशेखर आजाद का ऐलान – अदालत जाएंगे, करेंगे सड़कों पर विरोध!