नई दिल्ली: 15 वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुषराष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 4 से 15 अप्रैल के बीच होने जा रहा है. इस चैंपियनशिप का आयोजन उत्तरप्रदेश के झांसी के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन नए ग्रुप के रूप में खेला जाएगा. जो मार्च में सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेला गया था.
15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इस बार 30 टीमें भाग लेने वाली हैं. इसमें ओडीशा, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, कर्नाटक, पुडुचेरी, चंडीगढ़, तेलंगाना, दादर नगर हवेली एवं दमन द्वीव, असम, दिल्ली, मिजोरम, केरल, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गोआंस (गोवा), अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, अंडमान निकोबार, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार एवं गुजरात की टीमें प्रतिभाग करेंगी. जिन्हें तीन ग्रुप में विभाजित किया जाएगा. जो इस तरह से होंगे ग्रुप ए, ग्रुप बी, और ग्रुप सी में. साथ ही जिसमें अब पदोन्नति और आरोपण की लड़ाई भी शामिल होने वाली है.
चैंपियनशिप में टीमों को ए, बी, सी ग्रुप में रखा गया है. इनमें ग्रुप बी और सी का लीग मैच चार से नौ अप्रैल तक होगा. वहीं, ग्रुप ए की टॉप टीम में ओड़िशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पंजाब शामिल हैं. चैंपियनशिप को आयोजित करवाने के लिए 25 निर्णायक व अंपायर को नियुक्त किया गया है. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने-अपने प्रदेशों की टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगे. साथ ही चैंपियनशिप के लिए स्टेडियम में जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं.
यह भी पढे़ं- कई देशों में जितनी जमीनें नहीं होती, उससे ज्यादा कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं कंगना रनौत