नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसे रेसिप्रोकल टैरिफ के तहत लागू किया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक रवाना हुए, जहां वे थाईलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। उधर, लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हो गया और अब इसे दोपहर एक बजे अल्पसंख्यकों के मंत्री किरण रिजिजू द्वारा राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह निर्णय रेसिप्रोकल टैरिफ नीति के तहत लिया गया है। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे मित्र हैं, लेकिन भारत अमेरिका के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहा है। उन्होंने भारत को “सख्त देश” बताते हुए यह फैसला लिया है, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकॉक में आयोजित BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह पीएम मोदी की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी और दोनों देशों के बीच व्यापारिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी।
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi emplanes for Bangkok, Thailand.
PM Narendra Modi is on a two-day visit to Thailand at the invitation of Paetongtarn Shinawatra, Prime Minister of Thailand. PM Modi will participate in the 6th BIMSTEC Summit to be held on 4 April… pic.twitter.com/8USisO0PNH
— ANI (@ANI) April 3, 2025
करीब 12 घंटे तक चली लंबी चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पारित हो गया। बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां इसे लेकर 8 घंटे की चर्चा निर्धारित की गई है। दोपहर 1 बजे से राज्यसभा में इस पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा।
गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जामनगर के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। अंधेरी इलाके में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से सात हथियार बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोग अलग-अलग राज्यों से आए थे और मुंबई में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इनके संपर्कों की भी पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के 5वें दिन करें स्कंदमाता की पूजा, जानें पूजा विधि और महत्त्व