• होम
  • Breaking News Ticker
  • IPL 2025: जोस बटलर का तूफान, गुजरात ने RCB को 8 विकेट से रौंदा!

IPL 2025: जोस बटलर का तूफान, गुजरात ने RCB को 8 विकेट से रौंदा!

RCB vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया है. यह IPL 2025 में आरसीबी की पहली हार है.

GT vs RCB
inkhbar News
  • April 2, 2025 11:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया है. IPL 2025 में RCB पहली बार अपने होम ग्राउंड यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेल रही थी, लेकिन वहां उसे निराशा हाथ लगी है. लगातार 2 जीत दर्ज करने के बाद बेंगलुरु को गुजरात के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस मैच में बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 169 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात ने 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मोहम्मद सिराज ने गुजरात की जीत की नींव रख दी थी. सिराज के 3 विकेटों की बदौलत RCB को 169 रनों के स्कोर पर रोक दिया था. बेंगलुरु के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार समेत नामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे.

जीत की हैट्रिक लगाने से चूकी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 में अपने पहले दोनों मैच जीते थे. पहले उसने KKR को 7 विकेट से हराया, फिर चेन्नई सुपर किंग्स पर 50 रनों की जीत दर्ज की थी. मगर अब गुजरात ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर रजत पाटीदार के धुरंधरों को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक लिया है.

 मोहम्मद सिराज बने हीरो

गुजरात टाइटंस की जीत में जोस बटलर और मोहम्मद सिराज चमके। साई सुदर्शन ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाते हुए 36 गेंदों में 49 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन जोस बटलर ने मोर्चा संभालते हुए 39 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी खेली। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। इससे पहले, मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए और गुजरात की जीत की नींव रखी।

Read Also: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! टीम इंडिया के 2025 के घरेलू मैचों का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां होंगे रोमांचक मुकाबले!

Tags

IPL 2025