• होम
  • खेल
  • क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! टीम इंडिया के 2025 के घरेलू मैचों का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां होंगे रोमांचक मुकाबले!

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! टीम इंडिया के 2025 के घरेलू मैचों का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां होंगे रोमांचक मुकाबले!

IND vs WI Schedule 2025: बीसीसीआई ने बुधवार को भारतीय टीम का 2025 का होम शेड्यूल जारी कर दिया है. इस दौरान भारत घर पर पांच टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगा.

Indian Cricket Team
inkhbar News
  • April 2, 2025 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 के घरेलू सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह सीजन अक्टूबर से शुरू होगा, जब भारत अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नवंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी, जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले शामिल होंगे।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद (सुबह 9:30 बजे से) दूसरा टेस्ट: 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, कोलकाता (सुबह 9:30 बजे से)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज

पहला टेस्ट: 14 नवंबर से 18 नवंबर, नई दिल्ली (सुबह 9:30 बजे से) दूसरा टेस्ट: 22 नवंबर से 26 नवंबर, गुवाहाटी (सुबह 9:30 बजे से) वनडे सीरीज: पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची (दोपहर 1:30 बजे से) दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर (दोपहर 1:30 बजे से) तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम (दोपहर 1:30 बजे से)

टी20 सीरीज: पहला टी20: 9 दिसंबर, कटक (शाम 7:00 बजे से) दूसरा टी20: 11 दिसंबर, नई चंडीगढ़ (शाम 7:00 बजे से) तीसरा टी20: 14 दिसंबर, धर्मशाला (शाम 7:00 बजे से) चौथा टी20: 17 दिसंबर, लखनऊ (शाम 7:00 बजे से) पांचवां टी20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद (शाम 7:00 बजे से)

इंग्लैंड दौरा

घरेलू सीजन शुरू होने से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी और 31 जुलाई को समाप्त होगी। इस इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम अक्टूबर में अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का सामना करेगी।भारतीय टीम का यह घरेलू सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसमें टेस्ट, वनडे और टी20 के महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाएंगे।

Read Also: सिराज की घातक गेंदबाजी से मचा तहलका! RCB छोड़ते ही चमकी किस्मत, IPL में पर्पल कैप के बड़े दावेदार

Tags

IPL 2025