नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में एमएस धोनी के आउट होने पर एक महिला फैन की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 183 रनों का लक्ष्य दिया था। चेन्नई की टीम मुश्किल में थी, जब धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे। उस समय टीम को 25 गेंदों में 54 रन की जरूरत थी। फैन्स को उम्मीद थी कि ‘थाला’ इस मैच को अपने अंदाज में फिनिश करेंगे, लेकिन 11 गेंदों में 16 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। यह महत्वपूर्ण कैच शिमरोन हेटमायर ने लपका, जिससे स्टेडियम में बैठे CSK फैन्स मायूस हो गए।
धोनी के आउट होते ही कैमरे पर एक महिला फैन का रिएक्शन कैद हो गया, जो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है। वीडियो में देखा गया कि इस फैन ने कोई शब्द तो नहीं कहे, लेकिन उसका चेहरा साफ तौर पर निराशा और गुस्से को दर्शा रहा था। उसने निराशा में अपनी उंगलियां भी मरोड़ लीं। इस खास पल का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इस महिला फैन को लेकर मजेदार कमेंट्स किए, तो कुछ ने उसकी भावनाओं से सहमति जताई।
Shimron Hetmeyer took a brilliant catch in the final over to dismiss MS Dhoni and potentially save the match for Rajasthan !! 👏👏#RRvCSK #RRvsCSK
— Cricketism (@MidnightMusinng) March 30, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अब तक उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के कारण चर्चा में रही है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था, लेकिन उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा। CSK इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और टीम के बैटिंग क्रम को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। धोनी RCB के खिलाफ नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जबकि राजस्थान के खिलाफ उन्होंने सातवें स्थान पर बैटिंग की, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए। CSK फैन्स को उम्मीद है कि आगामी मैचों में टीम बेहतर प्रदर्शन कर प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से वापसी करेगी।
Read Also: Thala for a Reason या टीम पर बोझ? धोनी का 8-9 नंबर पर बैटिंग करने का असली कारण आया सामने!