• होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान 16 नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान 16 नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं फायरिंग के चलते दो जवानों को मामूली चोटें आने की सूचना मिली है। घटनास्थल से INSAS और SLR समेत कई हथियार भी बरामद किए गए है.

Chhattisgarh encounter
inkhbar News
  • March 29, 2025 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, गोगुंडा की पहाड़ी पर उपमपल्ली में दोनों तरफ से लगातार फायरिंग जारी है। वहीं फायरिंग के चलते दो जवानों को मामूली चोटें आने की सूचना मिली है। घटनास्थल से INSAS और SLR समेत कई हथियार भी बरामद किए गए है.

भारी मात्रा में बरामद हुए विस्फोटक पदार्थ

बता दें कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एसएलआर, एके 47, .303 राइफल, इंसास राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लांचर हथियार समेत कई विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं। फिलहाल मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। वहीं मुठभेड़ में घायल DRG के दो जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है। सुकमा में हुए मुठभेड़ के बाद 16 नक्सलियों के मारे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “नक्सलवाद पर एक और प्रहार!

शांति और विकास से बदलाव

हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने भारी मात्रा में स्वचालित हथियारों का जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति और विकास से ही बदलाव आ सकता है।”

ये भी पढ़ें: आज की पांच बड़ी खबरें: म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप ने मचाई तबाही, दो दिवसीय दौरे पर आज अमित शाह पहुंचेंगे बिहार