PM मोदी और CM केजरीवाल ने बीएसएफ विमान हादसे पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह चार्टर्ड विमान दुर्घटना में बीएसएफ के सभी 10 जवानों की मौत होने की घटना पर शोक जताया है.

Advertisement
PM मोदी और CM केजरीवाल ने बीएसएफ विमान हादसे पर जताया शोक

Admin

  • December 22, 2015 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह चार्टर्ड विमान दुर्घटना में बीएसएफ के सभी 10 जवानों की मौत होने की घटना पर शोक जताया है.
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “बीएसएफ के विमान दुर्घटना में हुई मौत से मुझे बहुत दुख हुआ है. मुझे उनके परिवार वालों के प्रति बेहद सहानुभूति है.”
 
सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “बीएसएफ विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों से मुझे दिली सहानुभूति है.”
 
बता दें कि दिल्ली के द्वारका जा रहे बीएसएफ चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया था. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. ये विमान दिल्ली से रांची की जा रहा था. जैसे ही विमान ने उड़ान भरी थी महज चार मिनट में प्लेन क्रैश हो गया. यह प्लेन नक्सल ऑपरेशन के लिए उड़ान भर रहा था. 
 
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मकान में रहने वाले लोगों को भी कोई नुकसान हुआ है या नहीं. कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी को भी क्रैश की वजह माना जा रहा है. कारणों का पता ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही चलेगा. 

 

Tags

Advertisement