CBI ने चंडीगढ़ के सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए किया अरेस्ट

चंडीगढ़. चंडीगढ़ में सीबीआई ने सेक्टर-3 में तैनात सब इंस्पेक्टर सेवक सिंह को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे होथ अरेस्ट किया है. जिसके बाद सीबीआई उसे सीपी-डब्ल्यू के ऑफिस ले गई.    बता दें कैंबवाल के रहने वाले हेमराज ने सेवक सिंह के खिलाफ रिश्वत की मांगने को लेकर सीबीआई से शिकायत की थी […]

Advertisement
CBI ने चंडीगढ़ के सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए किया अरेस्ट

Admin

  • December 22, 2015 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चंडीगढ़. चंडीगढ़ में सीबीआई ने सेक्टर-3 में तैनात सब इंस्पेक्टर सेवक सिंह को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे होथ अरेस्ट किया है. जिसके बाद सीबीआई उसे सीपी-डब्ल्यू के ऑफिस ले गई. 
 
बता दें कैंबवाल के रहने वाले हेमराज ने सेवक सिंह के खिलाफ रिश्वत की मांगने को लेकर सीबीआई से शिकायत की थी कि उनके खिलाफ सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई थी इसकी पुलिस ने डीडीआर दर्ज की थी. इस डीडीआर को एफआईआर में बदलने की धमकी देकर सेवक सिंह हेमराज से 30000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. लेकिन बाद में 15000 रुपएं में मान गया .
 
इस जानकारी के तहत सीबीआई ने पहले ही वहां पर जाल बिछा रखा था. सुबह जब आरोपी इंस्पेक्टर 15000 रुपए लेने के लिए मटका चौंक पहुंचा तो सीबीआई ने उसे 15000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 

Tags

Advertisement