• होम
  • Breaking News Ticker
  • राजस्थान की फिर हार, KKR की पहली जीत! डिकॉक का धमाका, गेंदबाजों ने मचाई तबाही

राजस्थान की फिर हार, KKR की पहली जीत! डिकॉक का धमाका, गेंदबाजों ने मचाई तबाही

KKR vs RR: 152 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18वें ओवर में मुकाबले को अपने नाम किया. क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया.

KKR vs RR
inkhbar News
  • March 26, 2025 11:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराकर IPL-18 में अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि राजस्थान को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 151 रन ही बना सकी, जहां KKR के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डी कॉक ने दमदार बल्लेबाजी की और 97* रनों की नाबाद पारी खेली। KKR ने 15 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और मोईन अली ने की। मोईन अली, जो इस सीजन में KKR के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मात्र 5 रन पर रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 15 गेंदों में 18 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार हो गए। हालांकि, दूसरे छोर पर क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी की और लगातार अच्छे शॉट्स खेलकर टीम पर दबाव नहीं आने दिया। जब रहाणे आउट हुए, तब KKR का स्कोर 10.1 ओवर में 70 रन था।

क्विंटन डी कॉक की मैच विजेता पारी

क्विंटन डी कॉक ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का लगाकर KKR को जीत दिलाई। हालांकि, वह अपने शतक से महज 3 रन दूर रह गए। डी कॉक ने 61 गेंदों में नाबाद 97 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी इस जबरदस्त पारी की बदौलत KKR ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

Tags

IPL 2025