• होम
  • खेल
  • सुन लो लखनऊ के मालिक! हर जगह दादागिरी नहीं चलती, ये ऋषभ हैं, केएल राहुल नहीं! हिसाब मांगा तो वैसा ही जवाब मिला!

सुन लो लखनऊ के मालिक! हर जगह दादागिरी नहीं चलती, ये ऋषभ हैं, केएल राहुल नहीं! हिसाब मांगा तो वैसा ही जवाब मिला!

Sanjiv Goenka and Rishabh pant conversation दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच को आईपीएल का सबसे बड़ा थ्रिलर माना जा रहा है. हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयंका कप्तान ऋषभ पंत से इसे लेकर बात करते नजर आए. इससे पहले पूर्व कप्तान केएल राहुल के साथ मैच के बाद उनका एक वीडियो चर्चा में रहा था .

KL rahul
inkhbar News
  • March 25, 2025 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा और दिल्ली की टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की।

लखनऊ की मजबूत शुरुआत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 रन बनाए, जबकि मिशेल मार्श ने भी 72 रनों की अहम पारी खेली। डेविड मिलर ने 27 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 65 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, जिससे लखनऊ की जीत लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन इसके बाद मैच का रुख बदल गया।

आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी

जब दिल्ली मुश्किल में थी, तब आशुतोष शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए। उनके आक्रामक शॉट्स ने मैच का पूरा मोमेंटम बदल दिया और दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला 1 विकेट से जीत लिया। उनकी इस पारी ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर चर्चा हुई।

मैच के बाद चर्चा में आए टीम मालिक

दिल्ली की इस ऐतिहासिक जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक मैदान पर नजर आए। मैच के बाद उनकी लंबी बातचीत टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के साथ देखी गई। इस चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यह पहला मौका नहीं है जब टीम मालिक चर्चा में आए हों। पिछले सीजन में भी हार के बाद टीम के तत्कालीन कप्तान से उनकी बातचीत सुर्खियों में रही थी। हालांकि, इस बार बातचीत का विषय स्पष्ट नहीं था, लेकिन इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्सुकता बनी रही।

Read Also: दिल्ली ने जीता कांटे का मुकाबला, आशुतोष की तूफानी पारी से उड़ा लखनऊ, 1 विकेट से दर्ज की जीत

Tags

IPL 2025