• होम
  • देश-प्रदेश
  • जस्टिस वर्मा कैश कांड: पहले सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया वीडियो, अब सफाई कर्मचारियों को मिले जले हुए 500-500 रुपये के नोट

जस्टिस वर्मा कैश कांड: पहले सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया वीडियो, अब सफाई कर्मचारियों को मिले जले हुए 500-500 रुपये के नोट

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर कल रात जले हुए नोटो का वीडियों तेजी से वायरल हुआ. लेकिन आज फिर से कुछ वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे 500-500 रुपये के नोट मिले हैं. यह नोट सफाई कर्मचारियों को सफाई के दौरान मिले है. हालांकि जस्टिस वर्मा इन पैसों से साफ तौर पर इंकार कर रहे हैं.

Justice Verma
inkhbar News
  • March 23, 2025 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

Judge Yashwant Verma Case: दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस वर्मा के घर पिछले दिनों लगी आग भले ही बुझ गई हो लेकिन इसके लपटे आज भी उठ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि आग लगने और बुझने के बाद पहले सुप्रीम कोर्ट ने कथित पैसों से भरे एक कमरें का वीडियो जारी किया. वहीं अब जस्टिस वर्मा के घर के बाहर से जले हुए नोट बरामद हुए हैं.

रविवार को सुबह सफाई के लिए पहुंचे NDMC के सफाई कर्मचारी को तुगलक रोड की सफाई के दौरान जस्टिस वर्मा के घर
के बाहर 20 से 25 जले हुए 500 का नोट पड़े हुए मिले. कर्मचारियों के मुताबिक जस्टिस वर्मा के घर की बाउंड्री के ठीक बाहर ये सारे जले हुए नोट पड़े मिले थे.

हालांकि जस्टिस वर्मा ने अपनी सफाई में कहा है कि कथित नोट से उनका या उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है. घटना के समय वो मध्यप्रदेश में थे. जिस जगह नोट बरामदगी की बात की जा रही है वो एक स्टोर रूम है. जहां स्टाफ का आना जाना रहता था.

क्या बोले सफाई कर्मी

सफाई कर्मी इंद्रजीत ने बताया कि हमलोग इस सर्कल में काम करते हैं. सड़कों से कूड़ा इकट्ठा करते हैं. हम 4-5 दिन पहले यहां सफाई कर रहे थे और कूड़ा इकट्ठा कर रहे थे. तभी हमें 500 रुपये के जले हुए नोटों के कुछ छोटे- छोटे टुकडे़ मले है. यह टुकडे़ हमें उसी दिन मिले थे. अब 1-2 टुकड़े फिर मिले हैं. हमें नहीं पता कि था की आग कहां लगी थी. हम सिर्फ़ कूड़ा इकट्ठा करते हैं.

क्या है मामला?

सूत्रों के मुताबिक होली की छुट्टियों के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले में अचानक आग लग गई थी. जिस समय आग लगी जज साहब घर पर नहीं थे. बंगले से किसी ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर दमकलकर्मी और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाई. आग बुझाने के बाद दमकलकर्मी बंगले के कमरों को चेक करने लगे कि कही आग रह तो नहीं गई है. इसी दौरान जब उन्होंने कमरों के दरवाजा खोले तो करोड़ों रुपए कैश देखकर सन्न रह गये. इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अफसरों को दी गई और वहां से चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को अवगत कराया गया.

यह भी पढे़ं- दिल्ली हाई कोर्ट जज के बंगले में लगी आग, खुले दरवाजे तो कैश देखकर सन्न रह गये दमकलकर्मी, SC ने कहा जाइये यहां से!