• होम
  • दुनिया
  • हसीना के बाद अब यूनुस की बारी! ढाका में उमड़ा सैनिकों का हुजूम, बांग्लादेश पर अब सेना करेगी राज, सर्वे में खुली बड़ी सच्चाई

हसीना के बाद अब यूनुस की बारी! ढाका में उमड़ा सैनिकों का हुजूम, बांग्लादेश पर अब सेना करेगी राज, सर्वे में खुली बड़ी सच्चाई

राजनीतिक उलटफेर के दौर से गुजर रहे बांग्लादेश में एक बार फिर से नई हलचल दिख रही है। दरअसल राजधानी ढाका में बड़ी संख्या में में बख्तरबंद वाहनों और सैनिकों को बुलाया गया है।

Bangladesh
inkhbar News
  • March 22, 2025 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

ढाका: राजनीतिक उलटफेर के दौर से गुजर रहे बांग्लादेश में एक बार फिर से नई हलचल दिख रही है। दरअसल राजधानी ढाका में बड़ी संख्या में में बख्तरबंद वाहनों और सैनिकों को बुलाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमान ने सैनिकों को ढाका में इकट्ठा होने का आदेश दिया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब बांग्लादेश की सेना और स्टूडेंट अगेंस्ट्र डिस्क्रिमिनेशन के बीच संबंधों में दरार देखने को मिल रही। इन सबके बीच iTV सर्वे में लोगों ने चौंकाने वाले दावे किए हैं-

1. बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमान ने ढाका में सैनिकों को इकट्ठा होने का आदेश दिया, आपको क्या लगता है?

A. यूनुस को हटाने की तैयारी-36 %
B. बांग्लादेश में सैन्य शासन-48 %
C. कह नहीं सकते-16 %

2. क्या बांग्लादेश के आर्मी चीफ और यूनुस के बीच फाइनल जंग चल रही है?

A. हां-69 %
B. नहीं-23 %
C. कह नहीं सकते-8 %

3. आर्मी चीफ के इस एक्शन के बाद यूनुस क्या करेंगे?

A. चीन-पाक से मदद लेंगे-22 %
B. देश छोड़ कर भागेंगे-18 %
C. समझौता करेंगे-54 %
D. कह नहीं सकते-6 %

4. क्या बांग्लादेश में यूनुस की पकड़ लगातार कमजोर होती जा रही है?

A. हां-68 %
B. नहीं-29 %
C. कह नहीं सकते-3 %

 

हिंदू भाइयों के लिए मुस्लिम समुदाय ने इफ्तारी में छोड़ा नॉनवेज, कायम की एकता की नई मिसाल