• होम
  • बिहार
  • बिहार में राष्ट्रगान के अपमान पर कटा बवाल, पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर नीतीश नायक नहीं खलनायक हैं!

बिहार में राष्ट्रगान के अपमान पर कटा बवाल, पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर नीतीश नायक नहीं खलनायक हैं!

बिहार में राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश कुमार घिर गए हैं। राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर उन्हें लेकर नया पोस्टर लगाया गया है, इस पोस्टर में नीतीश कुमार कार्टून बने हुए हैं। साथ ही लिखा हुआ है कि नायक नहीं, खलनायक हूं मैं।

bihar
inkhbar News
  • March 22, 2025 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

पटना। बिहार में राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश कुमार घिर गए हैं। राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर उन्हें लेकर नया पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सीएम को खलनायक बताया गया है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार कार्टून बने हुए हैं। साथ ही लिखा हुआ है कि नायक नहीं, खलनायक हूं मैं। हां, मैने किया है महिलाओं का अपमान। गांधी जी का किया है अपमान। अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान। जी हां, मैं हूं खलनायक।

भाजपा ने बताया नायक

भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने पोस्टर को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधा और कहा कि ‘नीतीश कुमार बिहार के हीरो हैं। लालू का पूरा परिवार बिहार का खलनायक रहा है। उन्होंने सिर्फ बिहार को लूटा है और बाद में बिहार के सम्मान की बात करते हैं। क्या उन्हें शर्म नहीं आती? क्या उन्हें शिल्पी राज कांड याद नहीं है? क्या उन्हें चंपा विश्वास कांड याद नहीं है? यह सब उनके संरक्षण में हो रहा था।
<

लालू परिवारवाद के हीरो

जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि ‘राजद को पोस्टर लगाना चाहिए कि लालू परिवारवाद के हीरो हैं, लालू प्रसाद भ्रष्टाचार के हीरो हैं, लालू प्रसाद नौकरियों के लिए जमीन के हीरो हैं। लालू प्रसाद ने जिस तरह से बिहार में जंगल राज स्थापित किया, उसके हीरो हैं।’

Tags

bihar news