• होम
  • राज्य
  • हीरोइन बनने के चक्कर में कई मर्दों से बनाये संबंध, सौरभ की मुस्कान तो बड़ी खिलाड़ी निकली, खुल गया एक और चिट्ठा

हीरोइन बनने के चक्कर में कई मर्दों से बनाये संबंध, सौरभ की मुस्कान तो बड़ी खिलाड़ी निकली, खुल गया एक और चिट्ठा

मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्या मामले में गिरफ्तार हुई मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल सुर्ख़ियों में है। ऐश-अय्याशी की जिंदगी जी रहे साहिल-मुस्कान अब जेल की काली कोठरी में अपनी जिंदगी बीता रहे हैं। इधर मुस्कान का गंदा चेहरा परत-दर-परत खुलकर सामने आ रहा है।

Muskan Rastogi
inkhbar News
  • March 22, 2025 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

लखनऊ/मेरठ: मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्या मामले में गिरफ्तार हुई मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल सुर्ख़ियों में है। ऐश-अय्याशी की जिंदगी जी रहे साहिल-मुस्कान अब जेल की काली कोठरी में अपनी जिंदगी बीता रहे हैं। इधर मुस्कान का गंदा चेहरा परत-दर-परत खुलकर सामने आ रहा है। मुस्कान का रिश्ता सिर्फ साहिल के साथ ही नहीं था बल्कि कई मर्दों से उसके संबंध थे।

हीरोइन बनना चाहती थी मुस्कान

दरअसल सौरभ की बहन ने खुलासा किया है कि सौरभ अपने जॉब के सिलसिले में घर से बाहर रहता था। इधर मुस्कान लड़के लोगों के साथ घूमती रहती थी। सौरभ की बहन का कहना है कि जब उसका भाई लंदन चला जाता था तो उसके पीछे मुस्कान कई लड़कों को अपने घर पर बुलाती थी। सोशल मीडिया के जरिए उसका कई लड़कों से संबंध था। मुस्कान 5 दिनों तक नोएडा में एक लड़के के साथ भी रही थी। इससे पहले गाजियाबाद में एक मूवी में काम करने की बात कहकर भाग गई थी।

क्या है मामला

बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया। पति को मारने के बाद साहिल के साथ 12 दिन के लिए हनीमून मनाने चली गई।

 

पूर्व मंत्री की बहू नशेड़ी नंबर-1, पीने के लिए बेच देती थी बर्तन, बॉयफ्रेंड को लेकर बंद कर लेती थी कमरे का गेट, देखते रहते थे पति-बच्चे

यूपी में मंत्री की बहू की हत्या, बिस्तर पर साथ में सोया मिला बॉयफ्रेंड, पति भी कमरे में मौजूद, तीनों का हाल देखकर चौंक गई पुलिस