• होम
  • देश-प्रदेश
  • लाल रिबन क्यों नहीं लगाया! शिलान्यास के दौरान गजब भड़के विधायक जी, मेजबान को ही जड़ दिये थप्पड़

लाल रिबन क्यों नहीं लगाया! शिलान्यास के दौरान गजब भड़के विधायक जी, मेजबान को ही जड़ दिये थप्पड़

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें असम के विधायक शमशुल हुदा शिलान्यास करने के लिए पहुंचे हुए हैं। वहां पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है और कुछ लोग हाथ में थाली के साथ रिबन काटने के लिए कैंची भी लिए हैं। विधायक जी इस बात पर गुस्सा हो गये कि लाल की जगह गुलाबी रिबन क्यों लगाया. विधायक जी इतने पर ही नहीं रुके और कमीज पहने हुए एक शख्स का कॉलर पकड़ा और जड़ दिये थप्पड़.

assam mla viral video
inkhbar News
  • March 21, 2025 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

गुवाहटी। असम के एक विधायक जी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक जी शिलान्यास के दौरान मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आयोजनकर्ताओं ने लाल की जगह पर गुलाबी फीता लगा दिया था, जिसे देखकर विधायक जी भड़क गए और उन्होंने मेजबान को ही एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिये.

देखें वीडियो-

कॉलर खींचकर जड़ा थप्पड़

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक शमशुल हुदा शिलान्यास करने के लिए पहुंचे हुए हैं। वहां पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है, भीड़ माननीय का इंतजार कर रही थी. लोग हाथ में थाली के साथ रिबन काटने के लिए कैंची लिए खड़े थे। इसी दौरान विधायक जी वहां पहुंचते हैं और देखते हैं कि केले के दो पेड़ में गुलाबी रिबन बंधा हुआ है.

यह देखकर विधायक जी को गुस्सा आ गया. गुस्से में लाल विधायक जी ने आव देखा न ताव और मेजबान सा दिख रहे एक शख्स का कॉलर पकड़कर थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिये. इससे भी जब उनका जी नहीं भरा तो इसके बाद वो केले के पौधे को हाथ में लेकर उसी से हमला करना शुरू कर दिया. विधायक का रौद्र रूप देखकर लोग घबरा जाते हैं और इधर उधर होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें-

पागल कहीं का! बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद किसपर भड़क उठे अखिलेश प्रसाद, खूब सुनाया