राजस्थान के उदयपुर जिले के बापू बाजार में एक घड़ी के शोरूम में भीषण आग लग गई है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। । इस बीच बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में शोरूम मालिक और उनका परिवार फंसा है, जिन्हें रेस्क्यू करने का काम जारी है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की हिदायत दी।
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले के बापू बाजार में एक घड़ी के शोरूम में भीषण आग लग गई है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें आग इतनी भयंकर हो गई कि कई किलोमीटर दूर तक ही उसका धुंआ दिखने लगा। इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर पहुंचते ही दमकल विभाग आग बुझाने के प्रयास में लग गया। इस बीच बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में शोरूम मालिक और उनका परिवार फंसा है, जिन्हें रेस्क्यू करने का काम जारी है। डीएसपी छगन पुरोहित के मुताबिक, आग लगने की घटना सुबह के समय हुई। वहीं जब आसपास के दुकानदारों ने घड़ी के शोरूम से धुआं निकलता देखा। इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। बता दें आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक घड़ी का यह शोरूम चार मंजिला इमारत में स्थित है।
आग पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी और फिर फर्स्ट, सेकेंड और टॉप फ्लोर तक फैल गई। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की हिदायत दी। बता दें कि जिस शोरूम में आग लगी है उसकी चौथी मंजिल पर मालिक निकेश वलवानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। आग लगने के बाद नीचे जाने का रास्ता बाधित हो गया, जिससे परिवार वहीं फंस गया। एसआई वीरम सिंह अपनी टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर बनी सचिन के बच्चे की मां, नन्ही परी को दिया जन्म