• होम
  • देश-प्रदेश
  • स्वर्ण मंदिर परिसर में अचानक हिंसक हुआ युवक, लोहे की रॉड से कर दिया हमला, 5 घायल, 1 ICU में

स्वर्ण मंदिर परिसर में अचानक हिंसक हुआ युवक, लोहे की रॉड से कर दिया हमला, 5 घायल, 1 ICU में

स्वर्ण मंदिर में शुक्रवार को एक शख्स ने लोहे की रॉड से कई लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं जबकि 1 व्यक्ति की हालत गंभीर है।

  • March 15, 2025 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

अमृतसर। स्वर्ण मंदिर में शुक्रवार को एक शख्स ने लोहे की रॉड से कई लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं जबकि 1 व्यक्ति की हालत गंभीर है। घायलों में 2 सेवादार और तीन श्रद्धालु हैं। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

अचानक हिंसक हो गया शख्स

बताया जा रहा है कि व्यक्ति स्वर्ण मंदिर के गुरु रामदास निवास में घूमते देखा गया था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि जब व्यक्ति से पूछताछ की गई तो वह हिंसक हो गया और उसने एसजीपीसी कर्मियों तथा अन्य लोगों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी कि आरोपी हरियाणा का रहने वाला है घटना के बाद एसजीपीसी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घायल हुए तीन श्रद्धालु मोहाली, बठिंडा और पटियाला से आए थे। वहीं अन्य दो श्री दरबार साहिब के सेवादार थे। घायलों को गंभीर हालत में श्री गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।