RJD समर्थक प्रतीक पटेल ने इस टिप्पणी के जरिए भाजपा समर्थकों पर निशाना साधने की कोशिश की। लेकिन उनका ऐसा कहना उनपर भारी पड़ गया। बीजेपी के समर्थक प्रतीक के बयान पर बुरी तरह भड़क उठे हैं।
पटना/नई दिल्ली। पूरा देश इस वक्त होली के जश्न में डूबा है। इस बीच सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD और BJP के समर्थक भिड़ गए हैं। दरअसल, राजद समर्थक प्रतीक पटेल ने जजिया कर लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिस पर भाजपा वाले बुरी तरह से भड़क गए हैं।
प्रतीक पटेल, राजद के कट्टर हैं। उन्होंने बीते दिनों मुगलों के जजिया कर को लेकर X (पूर्व में ट्विटर) पर एक टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा था, भक्तों के अनुसार 300 साल पहले जजिया कर लगाना अन्यायपूर्ण था, लेकिन आज किताब, कफ़न, नमक, दूध-दही सब पर कर लगाना राष्ट्रवाद है।
बता दें कि प्रतीक ने इस टिप्पणी के जरिए भाजपा समर्थकों पर निशाना साधने की कोशिश की। लेकिन उनका ऐसा कहना उनपर भारी पड़ गया। बीजेपी के समर्थक प्रतीक के बयान पर बुरी तरह भड़क उठे हैं।
राजद समर्थक प्रतीक पटेल की टिप्पणी पर बीजेपी समर्थकों ने जवाब दिया है। भाजपा के समर्थकों ने लिखा है, ‘नवीं फेल और चाराचोर के चमचों को इतिहास और अर्थव्यवस्था की समझ होती ,तो शायद दसवीं कक्षा पास कर लेते।’
वहीं, एक और बीजेपी समर्थक ने लिखा है, ‘तुम्हारी गलती नहीं है, तुम अनपढ़ नेता के कार्यकर्ता हो!जज़िया कर हिंदुओं लगता था मुसलमानों पर नहीं और आज का टैक्स सब पर लगता है! चारा चोर पार्टी के नेता तुम से मूर्खतापूर्ण बातों की ही उम्मीद थी!’