• होम
  • राज्य
  • नमाज वालों जाओ नमाज पढ़ो तुमको कुछ नहीं होगा! CO अनुज चौधरी ने मुसलमानों को दी गारंटी, बोले मस्जिद के पीछे से निकाल दिया होली का जुलूस

नमाज वालों जाओ नमाज पढ़ो तुमको कुछ नहीं होगा! CO अनुज चौधरी ने मुसलमानों को दी गारंटी, बोले मस्जिद के पीछे से निकाल दिया होली का जुलूस

Holi 2025: यूपी के संभल में प्रशासन अलर्ट मोड में है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है और 46 साल बाद कार्तिकेय मंदिर में होली मनाई जा रही है। तनाव वाले इलाके कि कमान C O अनुज चौधरी संभाल रहे हैं.

  • March 14, 2025 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

लखनऊ। देशभर में होली की धूम है। आज रमजान के दूसरे जुमे की भी नमाज है, ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। यूपी के संभल में प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। 46 साल बाद कार्तिकेय मंदिर में होली मनाई जा रही है। शांतिपूर्ण तरीके से संभल मस्जिद के पास से लोगों का जुलूस निकाला गया। अब लोग मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ रहे हैं।

कोई दिक्कत नहीं है

संभल CO अनुज चौधरी ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने सफलतापूर्वक होली के जुलूस को संपन्न कराया है। नमाज वालें जाकर नमाज पढ़े, कोई दिक्कत नहीं होगी। CO ने कहा कि सभी ने प्रेम से होली मनाई है। अब लोग नमाज अदा करने जा रहे हैं और वह भी शांतिपूर्वक होगी। होली का जुलूस बहुत बड़ा था, जिसमें करीब 3000 लोग शामिल हुए थे, लेकिन सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ है.

खिल उठे सबके चेहरे

जुलूस में हिंदुओं के साथ बड़ी संख्या में पुलिस है और उनकी अगुवाई खुद संभल CO अनुज चौधरी कर रहे हैं। CO अनुज चौधरी गली गली घूम रहे हैं। हर हर महादेव के नारे और होली के गीतों के साथ सबके चेहरे खिले हुए हैं। बता दें कि संभल में हर चौराहे पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि प्रशासन दोनों पक्षों से संपर्क बनाए हुए है।

जुमे की नमाज और होली

मालूम हो कि संभल C O अनुज चौधरी इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने होली और जुमे की नमाज को लेकर कहा था कि नमाज तो साल के 52 दिन तक पढ़ी जाती है जबकि होली एक बार आती है। अगर किसी को रंग से दिक्कत है तो वो घर में रहे, होली पर बाहर न निकले। C O के बयान पर बवाल मच गया। विपक्ष ने घेर लिया, तभी सीएम योगी ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि अनुज चौधरी ने कुछ भी गलत नहीं बोला है। वो पहलवान है, डरेगा थोड़ी न।

यह भी पढ़ें-

काला चश्मा पहनकर होली खेलने निकले योगी, बुलडोजर बाबा का ऐसा रूप देखकर आज मोदी भी नहीं पहचान पाए

मुस्लिमों की बस्ती में लट्ठ लेकर उतर गए संभल CO अनुज चौधरी, सड़कों पर आए हिंदू, रंगों में रंग गया पूरा इलाका