• होम
  • दुनिया
  • न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने इस्कॉन मंदिर में खेली होली, देसी अंदाज में मनाया जश्न

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने इस्कॉन मंदिर में खेली होली, देसी अंदाज में मनाया जश्न

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कुछ इस अंदाज में होली खेलते नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर क्रिस्टोफर लक्सन ने गले में फूलों की माला और कंधे पर गमछा पहना, जिस पर "हैप्पी होली" लिखा हुआ था।

Holi Celebration New Zealand PM
  • March 14, 2025 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 24 hours ago

नई दिल्ली: होली का रंगारंग उत्सव पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इस त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। इसी बीच न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कुछ इस अंदाज में होली खेलते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

न्यूजीलैंड के इस्कॉन मंदिर में होली

न्यूजीलैंड में इस्कॉन मंदिर द्वारा गुरुवार, 13 मार्च को भव्य होली समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान वे भारतीय परंपरा में रंगे नजर आए और लोगों के साथ खुलकर होली खेली। वीडियो में प्रधानमंत्री को श्रद्धालुओं के साथ रंग उड़ाते हुए और उत्सव का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।

गले में माला, कंधे पर गमछा

होली के इस खास मौके पर क्रिस्टोफर लक्सन ने गले में फूलों की माला और कंधे पर गमछा पहना, जिस पर “हैप्पी होली” लिखा हुआ था। इस दौरान इस्कॉन मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जो भारतीय संस्कृति के इस रंगारंग पर्व में भाग ले रहे थे। वीडियो में मंदिर परिसर में शंखध्वनि सुनाई दे रही थी, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया।

रंगों का यह त्योहार अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे दुनियाभर में मनाया जाने लगा है। इस्कॉन संस्था भी विभिन्न देशों में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए होली और अन्य भारतीय त्योहारों का आयोजन करती है।

ये भी पढ़ें: Holi 2025: हिन्दू लड़की और मुस्लिम युवक के बीच होटल में चल रहा था गंदा काम, हिंदू संगठन ने उठाया ऐसा कदम…