• होम
  • दुनिया
  • हसीना को भगाकर खून के आंसू रो रहे बांग्लादेशी! सर्वे में लोग बोले- अब दाने-दाने के लिए तरसोगे

हसीना को भगाकर खून के आंसू रो रहे बांग्लादेशी! सर्वे में लोग बोले- अब दाने-दाने के लिए तरसोगे

शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद देश की सत्ता पर काबिज मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार आर्थिक हालात को संभालने में पूरी तरह से विफल नजर आ रही है। इस बीच iTV नेटवर्क ने बांग्लादेश के वर्तमान हालात पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...

Mohammad Yunus-Sheikh Hasina
inkhbar News
  • March 5, 2025 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश की जनता शेख हसीना को भगाकर अब खून के आंसू रो रही है। पूरा देश अब  एक बड़े आर्थिक संकट में फंसता नजर आ रहा है। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद देश की सत्ता पर काबिज मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार आर्थिक हालात को संभालने में पूरी तरह से विफल नजर आ रही है। इस बीच iTV नेटवर्क ने बांग्लादेश के वर्तमान हालात पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1- बांग्लादेश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, वजह क्या है?

यूनुस सरकार फेल- 24%
विदेशी कंपनियों को ना आना- 32%
भारत से पंगा लेना- 39%
कह नहीं सकते- 5%

2- बांग्लादेश में आर्थिक संकट गहरता जा रहा है, वजह क्या है?

यूनुस की गलत आर्थिक नीति- 22%
विदेशी निवेशकों का कतराना- 29%
पाकिस्तान से दोस्ती- 36%
कह नहीं सकते- 13%

3- क्या शेख हसीना के तख्तापलट का असर, बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है?

हां- 82%
नहीं- 16%
कह नहीं सकते- 2%

4- क्या मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान से दोस्ती करके बांग्लादेश का बेड़ागर्क किया है?

हां- 80%
नहीं- 17%
कह नहीं सकते- 3%

पिछले साल हुआ था तख्तापलट

मालूम हो कि बांग्लादेश में पिछले साल आरक्षण के विरोध में एक देशव्यापी हिंसक आंदोलन हुआ था। यह आंदोलन अपने आखिरी वक्त में इतना ज्यादा उग्र हो गया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़कर भारत भागना पड़ा। हसीना अपनी बहन के साथ भारत के गाजियाबाद आ गई थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह नई दिल्ली में एक सेफ हाउस में रही हैं। उधर बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। यह सरकार फिलहाल देश की बागडोर संभाल रही है।

यह भी पढ़ें-

अचानक बदले यूनुस के सुर! कहा- भारत बहुत अच्छा है, जानें किस बात से घबराया है बांग्लादेश