• होम
  • चुनाव
  • नकारा, थका-हारा… तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नीतीश चाचा को जमकर धोया

नकारा, थका-हारा… तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नीतीश चाचा को जमकर धोया

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार खटारा है, बिल्कुल नकारा है। हमारा सीएम थका-हारा है और आम आदमी बिल्कुल मारा-मारा है। इसके साथ ही तेजस्वी ने

Nitish Kumar-Tejashwi Yadav
inkhbar News
  • March 4, 2025 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटना। बिहार में इस वक्त विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच आज यानी बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोंक-झोक देखने को मिली है।

जहां सीएम नीतीश ने तेजस्वी की ओर देखते हुए कहा कि ये बच्चा है, इसे कुछ भी नहीं पता है। साल 2005 के पहले बिहार में कुछ नहीं था। इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि तुम्हारे पिता (लालू यादव) को हमने ही बनाया है।

CM नीतीश ने क्या कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में कहा कि पहले हमारे समाज में बहुत विवाद होता रहता था, हिंदू और मुस्लिम के बीच बहुत लड़ाई होती थी। पढ़ाई और बिजली की स्थिति यहां बहुत ज्यादा खराब थी। पहले इलाज का कोई इंतजाम ही नहीं था। जब हम लोग आए तो हमने इन सब पर काफी काम किया। अब बिहार में डर और भय का वातावरण नहीं है।

तेजस्वी ने क्या कहा

वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार खटारा है, बिल्कुल नकारा है। हमारा सीएम थका-हारा है और आम आदमी बिल्कुल मारा-मारा है। इसके साथ ही तेजस्वी ने सदन में अपने पिता लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं हैं।

यह भी पढ़ें-

72 फीसदी लोग नीतीश से नाराज! बिहार में अबकी बार तेजस्वी बनेंगे CM, सर्वे में बड़ा खुलासा

Tags

bihar news