नई दिल्ली. क्या आप सोच सकते हैं कि महिलाएं भी पुरुषों की तरह शेव कर सकती हैं? जी हां. ऐसी बहुत सी महिलाएं होती हैं जो चेहरे के बालों को कम करने के लिए थ्रेडिंग, ब्लीचिंग और वैक्सिंग करती है. लेकिन कुछ महिलाएं पुरुषों की तरह चेहरे पर शेव करना ज्यादा पसंद करती हैं.
ये हैं कुछ फायदे:
डेड और ड्राई स्किन होते हैं खत्म
शेविंग से डेड और ड्राई स्क्नि खत्म हो जाती है और चेहरा चमकदार हो जाता है.
झुर्रियां खत्म हो जाती है
शेविंग करने से चेहरे में मॉश्चराइजर ज्यादा बेहतर तरीके से ऑब्जर्व होता है और झुर्रियां खत्म हो जाती हैं.
पिंपल्स खत्म हो जाते हैं
चेहरे पर ऑयल और डस्ट होने से पिंपल्स खत्म हो जाते हैं. शेविंग करने से चेहरे के पिंपल्स पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं.
नर्म और मुलायम चेहरा
शेविंग से कोलेजन नामक प्रोटीन उत्पन्न होता है जो बॉडी के लिए जरूरी होता है. इस प्रोटीन से चेहरा नर्म और मुलायम होता है. त्वचा टाइट रहती है और झुर्रियां कम हो जाती है.