दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आव्रजन अधिकारियों ने एक पुरुष के पासपोर्ट पर महिला यात्री को यात्रा की अनुमति देने के लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस(पीआईए)पर 5,000 एईडी (सऊदी अरब के पैसे) का जुर्माना लगाया है.
‘द नेशन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने 16 दिसम्बर को पीआईए के विमान से दुबई की यात्रा की थी. महिला खुद ब्रिटिश पासपोर्ट धारक है और उसने यूएई जाने के लिए पाकिस्तान के अल्लामा इकबाल एयरपोर्ट पहुंचने की जल्दबाजी में अपने बेटे का पासपोर्ट लेकर आ गई.
यूएई के प्रशासन ने महिला यात्री से पूछताछ के बाद उसे अगली फ्लाइट से वापस पाकिस्तान भेज दिया. वहीं पीआईए कर्मचारियों के खिलाफ इसकी जांच शुरू कर दी गई है कि उन्होंने पूरे डाक्यूमेंट नहीं होने और गलत पासपोर्ट होने के बावजूद कैसे महिला को उड़ान की मंजूरी दे दी.
IANS