नई दिल्ली। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ। इस हाई प्रोफ़ाइल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। हार के बाद जहां भारतीय फैंस जश्न मनाने में जुट गए तो वहीं पाकिस्तानियों का मुंह देखने लायक था।
रविवार को 6 विकेट से मिली इस हार से कुछ पाकिस्तानी फैंस भड़क गए। उन्होंने इस हार का ठीकरा अपने टीम के खिलाड़ियों पर फोड़ा। उनका कहना है कि पाकिस्तानी टीम में गुटबाजी होती है। यहां पर लोग सिफारिश पर टीम में शामिल हो रहे। इस वजह से हार गए हैं। पाकिस्तान के स्थानीय लोगों की माने तो टीम में टशनबाजियां चलती है। हार के बाद पाकिस्तान में मायूसी देखी जा रही है। विराट कोहली के शतक लगने के बाद टीवी देख रहे लोगों का दिल टूट गया।
बता दें कि इंडियन टीम ने कल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली 180 रन की हार का हिसाब भी चुकता कर दिया। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। वहीं भारत ने सिर्फ 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने अपना 51वां शतक भी पाकिस्तान के खिलाफ लगाया। उन्होंने नाबाद 100 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 56 तो शुभमन गिल ने 46 रन बनाए।
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल( उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, सलमान आगा,सऊद शकील,तैय्यब ताहिर, नसीम शाह, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और हारिस रऊफ।