खगड़िया. बिहार के कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. हलांकि इसमें किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है.
बता दें यह हादसा रविवार की सुबह 1 बजकर 25 मिनट पर खगड़िया के पसराहा स्टेशन के पास हुआ. इसमें ट्रेन के एस 5 एस6 एस7 एस8 एस9 और एसी का बी-वन और बी-टू डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के तुरंत बाद ही रिलीफ ट्रेन, सीनियर ऑफिसर्स और डीआरएम मौके पर पहुंच गई.
इस घटना के बारें में इंडियन रेलवे के अडिश्नल डीजी पीआर अनिल कुमार सक्सेना ने बताया कि इस घटना में ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इसके कारण गुवाहाटी-दिल्ली रेल लाइन बाधित हुई है और इस लाइन पर आने वाली ट्रेनों को कटिहार से मालदा और जमालपुर से पटना की ओर डायवर्ट कर दिया गया है साथ ही कुछ पैसेंजर ट्रेनें भी कैंसल की गई हैं.