सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के हमलों में अब तक 75 की मौत

सना. सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने उत्तरी यमन पर हवाई हमले किए हैं. देश में जारी संघर्ष के दोनों प्रमुख पक्षों के बीच लगातार जारी विवाद के कारण संघषर्विराम समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है. यमन के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक हज्जाह प्रांत में हुई ये झड़पें विद्रोहियों के सहयोगियों की इकाइयों […]

Advertisement
सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के हमलों में अब तक 75 की मौत

Admin

  • December 20, 2015 6:25 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

सना. सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने उत्तरी यमन पर हवाई हमले किए हैं. देश में जारी संघर्ष के दोनों प्रमुख पक्षों के बीच लगातार जारी विवाद के कारण संघषर्विराम समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है.

यमन के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक हज्जाह प्रांत में हुई ये झड़पें विद्रोहियों के सहयोगियों की इकाइयों और सरकार समर्थक यमन बलों के बीच हुईं. इन झड़पों में पिछले तीन दिन में 75 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 40 विद्रोही और 35 सरकारी सैनिक शामिल हैं. विद्रोही पक्ष के 50 लोग घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, यमन में युद्ध में मार्च से अब तक कम से कम 5884 लोग मारे गए हैं.

Tags

Advertisement