• होम
  • खेल
  • WPL 2025: गुजरात जायंट्स की धमाकेदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से चटाई धूल!

WPL 2025: गुजरात जायंट्स की धमाकेदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से चटाई धूल!

Womens Premier League 2025: WPL 2025 के तीसरे मैच में Gujarat Giants ने UP Warriorz को 6 विकेट से हरा दिया है. यह सीजन में गुजरात की पहली जीत है.

UP vs Gujrat
inkhbar News
  • February 16, 2025 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात ने 18 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

गुजरात जायंट्स की शानदार जीत

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। यूपी वॉरियर्स की टीम ने 78 रनों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि, दीप्ति शर्मा और उमा छेत्री की अहम पारियों की बदौलत टीम 143 रन तक पहुंच सकी। गुजरात की ओर से प्रिया मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि कप्तान एश्ले गार्डनर ने 2 विकेट झटके।

एश्ले गार्डनर का ऑलराउंड प्रदर्शन

144 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन इसके बाद लौरा वुल्वार्ट और कप्तान एश्ले गार्डनर ने पारी को संभाला। गार्डनर ने 52 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को जीत दिलाई। हरलीन 34 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि डॉटिन ने 18 गेंदों में 33 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।गुजरात जायंट्स ने इस जीत के साथ WPL 2025 में अपना खाता खोला और अंक तालिका में महत्वपूर्ण बढ़त बनाई।

Read Also: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार शुरुआत, 23 मार्च को मुंबई से पहला मुकाबला देखें पूरा शेड्यूल!

Read Also: RCB के धमाकेदार मुकाबले से शुरू होगा IPL 2025, 22 मार्च को KKR से होगी टक्कर, देखें पूरा शेड्यूल!

Tags

WPL 2025