• होम
  • राज्य
  • MCD में भी बीजेपी बनाएगी सरकार! अपने ही नेताओं ने केजरीवाल के पीठ में मार दिया खंजर, भाजपा ने उठा लिया फायदा

MCD में भी बीजेपी बनाएगी सरकार! अपने ही नेताओं ने केजरीवाल के पीठ में मार दिया खंजर, भाजपा ने उठा लिया फायदा

चुनाव में जीत के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी को झटके पर झटके दे रही है। विधानसभा के बाद अब MCD में भी भाजपा सरकार बना सकती है। आप के तीन पार्षद शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अब दोनों पार्टी के बीच सिर्फ 3 का अंतर रह गया है।

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • February 15, 2025 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी को झटके पर झटके दे रही है। विधानसभा के बाद अब MCD में भी भाजपा सरकार बना सकती है। आप के तीन पार्षद शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अब दोनों पार्टी के बीच सिर्फ 3 का अंतर रह गया है।

ये लोग हुए शामिल

बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में एंड्रयूज गंज से अनीता बसोया, चपराना से निखिल और आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाया। इसके आलावा आप के 4 नेताओं ने भी पार्टी ज्वाइन की। बता दें कि दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर का चुनाव इसी साल अप्रैल में होना है। पिछ्ला चुनाव नवंबर 2024 में हुआ था लेकिन कार्यकाल सिर्फ 5 महीने का ही है।

बीजेपी का बनेगा मेयर

दिल्ली नगर निगम में पार्षदों की सीट 250 हैं। इसमें से 11 पार्षद सांसद और विधायक बन चुके हैं। अब बचे 239 में 119 आम आदमी पार्टी के और 113 बीजेपी के हैं। 3 पार्षदों के निकल जाने से AAP की संख्या अब 116 हो चुकी है। AAP के कई पार्षदों के बीजेपी में शामिल हो जाने से अब MCD में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है। अप्रैल के आखिर में होने वाले मेयर चुनाव में भाजपा का मेयर बनना निश्चित माना जा रहा है।

 

इतिहास के सबसे बड़े समागम के सामने अमेरिका-पाकिस्तान ने कर दिया सरेंडर! हिंदुओं के एक हुंकार से दुनिया का बॉस बना हिंदुस्तान

यूपी पर मेहरबान हो गया भगवान! महाकुंभ से कमाकर योगी मालामाल, प्रदेश को मिला छप्परफाड़ पैसा

AAP का कमर तोड़कर रख देगी भाजपा, मोदी-शाह ने दिया अब ऐसा जख्म कांप गए केजरीवाल