प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे। रात में ही प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के मशहूर एलिसी पैलेस में VVIP डिनर में शामिल हुए। इस डिनर में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों समेत अन्य देशों के भी नेता मौजूद रहे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे। वो वहां आज AI समिट में शामिल होंगे। पेरिस पहुंचते ही ओर्ली एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। रात में ही प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के मशहूर एलिसी पैलेस में VVIP डिनर में शामिल हुए। इस डिनर में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों समेत अन्य देशों के भी नेता मौजूद रहे। फ्रांसिसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पीएम मोदी जब वे एलिसी पैलेस में रात्रिभोज के लिए पहुंचे तो मैक्रों ने उन्हें गले से लगा लिया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से बातचीत की और भारत फ्रांस के बीच के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। PM मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर प्रसन्नता हुई है।
Welcome to Paris, my friend @NarendraModi! Nice to meet you dear @VP Vance! Welcome to all our partners for the AI Action Summit.
Let’s get to work! pic.twitter.com/yatkrVYv9x
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) February 10, 2025
मैक्रों के रात्रिभोज में उपस्थित लोगों में अमेरिकी उपराष्ट्रपति भी शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी ने जेंडी वैंस से भी मुलाकात की। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी बड़े से हॉल की तरफ जाते हैं, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति पहले से ही मौजूद थे।
मैक्रों अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस से मिलते हैं और फिर पीएम मोदी की ओर इशारा करते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जेडी वैंस से हाथ मिलाते हुए कहते हैं कि आपको बधाई, आपकी ग्रेट, ग्रेट विक्ट्री पर। इसपर जेडी वैंस हंसते हुए हां में जवाब देते हैं। पीएम मोदी का यह कदम पभारत और अमेरिका के रिश्तों के लिए प्रभावी माना जा रहा है। वो दोनों देशों के रिश्ते को ट्रंप प्रशासन के दौरान सुधारना चाहते हैं। ऐसे में वैंस से उनकी मुलाकात बेहद जरूरी थी।
Also Read- पंजाब के आप विधायकों की बैठक से पहले नाराज माननीय दिल्ली पहुंचे, दिया संदेश CM बदलो नहीं तो…
ओखला का शेर बना भीगी बिल्ली, पुलिस ने मारा घर पर छापा, अमानतुल्लाह होंगे गिरफ्तार!