सोने की कीमतों में जोरदार तेजी का सिलसिला जारी है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। जानें कैसे आया सोने और चांदी की कीमतों भारी उछाल।
नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक रुख और कमजोर रुपये के कारण दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सभी प्रकार के इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार हाल के वैश्विक फैसलों का बड़ा असर हुआ है.
पिछले सप्ताह 24 कैरेट गोल्ड 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय बाजारों में 22 कैरेट गोल्ड 2,430 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलो हो गई।
ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से भारी खरीदारी के चलते भी कीमतों में उछाल आया। पिछले सप्ताह 99.9 फीसदी शुद्धता वाली इस कीमती धातु की कीमत 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में 10.26 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। स्थानीय बाजार में 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 2,430 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमतें 1,000 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। कारोबारियों का कहना है कि निवेशक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश को तरजीह देते हुए शेयर जैसी जोखिम भरी संपत्तियों को बेच रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-
आप हारी, दिल्ली के मेयर पर आपदा आई, पटपड़गंज के MLA रविंद्र नेगी दिये संकेत अब होगा खेला