नेशनल हेराल्ड मामले में पटियाला कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मीडिया से मुखातिब हुए.
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड मामले में पटियाला कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मीडिया से मुखातिब हुए.
नेशनल हेराल्ड: सोनिया-राहुल को जमानत, 20 फरवरी को अगली सुनवाई
इस मामले में सोनिया गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमें जानबूझकर निशाना बना रही है. लेकिन इससे हम डरे हुए नहीं हैं. हम संघर्ष करते रहेंगे. ये लोग हमें कभी अपने रास्ते से नहीं हटा पाएंगे.
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग कांग्रेस-मुक्त भारत चाहते हैं, लेकिन भारत कांग्रेस-मुक्त कभी नहीं होगा. राहुल ने कहा कि मैं कानून का आदर करता हूं. मोदीजी झूठी इल्जाम लगवाते हैं और वह सोचते हैं कि विपक्ष झुक जाएगा.
मोदी जी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं – भारत कांग्रेस मुक्त कभी नहीं होगा pic.twitter.com/RiE9em6WLV
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 19, 2015
उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान के हर नागरिक को बताना चाहता हूं कि मैं और कांग्रेस पार्टी नहीं झुकेंगे. हम लड़ते रहेंगे और एक इंच भी पीछे नहीं जाएंगे.
मैं और कांग्रेस पार्टी नहीं झुकेंगे । हम गरीबों और कमज़ोर लोगों के लिए लड़ते रहेंगे, और एक इंच पीछे नहीं हटेंगे https://t.co/d4Y1ClO7go
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 19, 2015
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हम संघर्ष करते रहेंगे, क्योंकि हम कुछ निश्चित आदर्शों के साथ खड़े हैं.