ऑड-ईवन फॉर्मूला: दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

ऑड ईवन फॉर्मूला को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक राजधानी में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस दौरान स्कूल बसें डीटीसी के अंतर्गत चलेंगी.

Advertisement
ऑड-ईवन फॉर्मूला: दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

Admin

  • December 19, 2015 3:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. ऑड ईवन फॉर्मूला को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक राजधानी में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस दौरान स्कूल बसें डीटीसी के अंतर्गत चलेंगी.
 
योजना की टेस्टिंग की अवधि के दौरान ड्राइवर, कंडक्टर सहित दिल्ली परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी जाएगी.
 
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ”हमारे बच्चों के लिए नई योजना से कम से कम बाधा हो और सम-विषम योजना के दिनों में सार्वजनिक परिवहन बढ़ाने के लिए सरकार ने एक से 15 जनवरी तक सभी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित करने और स्कूली बसों को डीटीसी की जरूरत के मुताबिक अधिसूचित दरों पर लेने का फैसला किया है.”
 
बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए बने ओड-ईवन फार्मूले के तहत एक जनवरी को पहले दिन ओड नंबर गाड़ियां चलेंगी. इसके बाद दूसरे दिन इवेन नंबर गाड़ियों को चलाने की अनुमति दी जाएगी.

Tags

Advertisement