नई दिल्ली. डीडीसीए में भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को संवाददाता सम्मेलन की घोषणा कर चुके
बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि वो इस मसले पर फिलहाल मीडिया से दूर रहें ताकि पार्टी या पार्टी के नेताओं की फजीहत न हो.
कीर्ति आज़ाद पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल के साथ बीजेपी अध्यक्ष शाह से मिलने पहुंचे थे और ये मुलाकात रात 8.40 बजे से 9.20 तक करीब 40 मिनट चली. रामलाल ने कीर्ति को गुरुवार को भी तलब किया था.
सही समय पर कीर्ति आज़ाद की भी सुनेगी पार्टी: सूत्र
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने
कीर्ति आजाद से कहा है कि व्यक्तिगत मतभेदों को अभी सामने लाने से पार्टी और सरकार की फजीहत हो सकती है इसलिए वो अभी मीडिया के सामने बयानबाज़ी न करें.
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने कीर्ति आज़ाद से कहा है कि सही समय पर डीडीसीए को लेकर उनकी चिंताओं पर भी पार्टी विचार करेगी. कीर्ति आज़़ाद सुबह9.30 बजे भी अमित शाह से मिलने गए थे लेकिन तब उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी.