• होम
  • राज्य
  • बॉयफ्रेंड का सिर से नहीं उतर रहा था भूत, मां ने तंग आकर बेटी के खाने में मिला दिया जहर, फिर जो हुआ…

बॉयफ्रेंड का सिर से नहीं उतर रहा था भूत, मां ने तंग आकर बेटी के खाने में मिला दिया जहर, फिर जो हुआ…

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी ही बेटी की हत्या की कोशिश की। घटना उत्तरी पोनपराप्पी थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़िता कुरिंजी अपनी मां के साथ रहती थी। वह एक युवक के प्यार में थी और उससे फोन पर लंबी बातचीत करती थी।

mother gives poison to her daughter
  • February 3, 2025 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी ही बेटी की हत्या की कोशिश की। बता दें युवती इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्यार कर बैठी थी, जिसे लेकर मां नाराज थी। बेटी को प्रेम संबंध खत्म करने की बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जब वह नहीं मानी, तो गुस्से में मां ने तले हुए अंडों में चूहा मारने की दवा मिलाकर उसे खाने के लिए दे दिया।

बेहोश होकर गिर पड़ी युवती

घटना उत्तरी पोनपराप्पी थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़िता कुरिंजी अपनी मां के साथ रहती थी। वह एक युवक के प्यार में थी और उससे फोन पर लंबी बातचीत करती थी। मां को यह रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं था और उसने बेटी को कई बार युवक से दूर रहने की सलाह दी। लेकिन जब कुरिंजी ने मां की बात मानने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर मां ने यह खतरनाक कदम उठा लिया। एक दिन उसने बेटी के लिए तले हुए अंडे बनाए और उसमें चूहे मारने की दवा मिला दी। जैसे ही कुरिंजी ने खाना खाया, कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ी।

Crime

अस्पताल में बचाई गई जान

परिवार के अन्य सदस्यों ने तुरंत उसे कल्लाकुरिची सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया। जांच में पता चला कि उसे खाने में कोई जहरीला पदार्थ दिया गया था। हालांकि, समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई और अब उसकी हालत स्थिर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने बेटी के प्रेम संबंध के कारण हत्या की कोशिश करने की बात कबूल की। इस घटना के बाद बेटी मां और बेटी के रिश्ते को लेकर सवाल खड़े हो गए है कि क्या प्यार करने की आजादी इतनी बड़ी गलती है कि एक मां को अपनी ही बेटी की हत्या करने की कोशिश करनी पड़े?

ये भी पढ़ें: दामाद को ससुराल की चाय पीनी पड़ी भारी, पहुंचा सीधा अस्पताल, फिर सामने आया ये राज