हरिद्वार. जनवरी माह से शुरू होने वाले अर्द्धकुंभ में VIP और VVIP मेहमानों के लिए अलग से कोई इंतजाम नहीं किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार यह फैसला तीर्थ यात्रियों की सुविधा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है.
उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल ने आदेश दिया है कि प्रशासन अन्य राज्यों की सरकार तक यह सूचना पहुंचा दे कि मेले के दौरान VIP और VVIP मेहमानों के लिए कोई अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाएगी. जानकारी के अनुसारको देखते हुए लिया गया है.
जहां शासन ने दावा किया है कि अधिकतर निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरे हो जायेंगे. वहीं राज्यपाल ने सुरक्षा के मामले में कोई चूक न रहने की सख्त हिदायत भी दी है. बता दें कि अर्द्धकुंभ की शुरुआत 14 जनवरी 2016 मकर संक्रांति के दिन से होगी और यह 22 अप्रैल 2016 तक चलेगा.