राहुल गांधी आज दिल्ली में दो रैली करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल आज पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है। अब तक मुकाबले से बाहर चल रही कांग्रेस अब मैदान में उतरी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली में दो रैली करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल आज पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वो वाल्मीकि मंदिर (Rahul Gandhi In Valmiki Temple)पहुंचे, जहां भगवान से आशीर्वाद लिया।
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi offers prayers at Valmiki Temple, in Delhi
Rahul Gandhi will hold roadshows in Patparganj & Okhla Assembly constituencies today for #DelhiElections2025 pic.twitter.com/uXl1Il89gH
— ANI (@ANI) January 28, 2025
बता दें कि कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली चुनाव से गायब दिखे हैं। कांग्रेस ने शुरुआत में अपने तेवर आक्रामक दिखाए थे। आप के नेताओं के खिलाफ मजबूत कैंडिडेट को उतारा था लेकिन सवाल ये उठने लगे कि कांग्रेस के बड़े चेहरे चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं? कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी ने मिशन दिल्ली का आगाज मुस्लिम बहुल क्षेत्र सीलमपुर से किया था। राहुल ने सीलमपुर में केजरीवाल के खिलाफ हमला बोला था। एक्स पर गंदी सड़कें और नालियों की तस्वीरें शेयर की। इसके बाद उन्होंने तीन दिन लगातार रैली करने की रणनीति बनाई लेकिन अचानक उनकी रैलियां रद्द हो गई।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 22 जनवरी को नई दिल्ली और 23 को मुस्तफाबाद में होने वाली रैली इसलिए रद्द कर दी गई क्योंकि राहुल की तबीयत सही नहीं है। वो बीमार चल रहे हैं और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने को कहा है। राहुल आज मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली करने वाले थे लेकिन लग रहा है कि वो भी नहीं हो पायेगी। राहुल के गायब होने से पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा पड़ता दिख रहा है। कांग्रेस के ढीले चुनाव प्रचार से आम आदमी पार्टी को सीधा फायदा पहुंचेगा।