डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लोगों को मिस्र और जॉर्डन में ट्रांसफर करने की बात कही थी। ट्रंप की इस बात पर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास भड़क गए हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को दो टूक जवाब दिया है और उनका गाजा के लोगों को कहीं और बसाने का ऑफर ठुकरा दिया है।
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक्शन मोड ऑन कर लिया है। ट्रंप एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। इसमें से सबसे बड़ा है अमेरिका से अवैध प्रवासियों का सफाया करना। इतना ही नहीं ट्रंप इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध खत्म कराने के लिए भी काम कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लोगों को मिस्र और जॉर्डन में ट्रांसफर करने की बात कही थी। ट्रंप की इस बात पर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास भड़क गए हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को दो टूक जवाब दिया है और उनका गाजा के लोगों को कहीं और बसाने का ऑफर ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा – हम मर जाएंगे लेकिन अपनी जमीन छोड़कर नहीं जाएंगे।
अब्बास का कहना है कि गाजा के लोग अपनी मातृभूमि को छोड़कर कही नहीं जाएंगे। उनका कहना है कि हम मर जाएंगे, लेकिन अपनी जमीन और पवित्र स्थानों को छोड़कर नहीं जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव पर फिलिस्तीनियों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गाजा के नुसेरात निवासी नफीस ने कहा, ‘लोगों के लिए इस पर विश्वास करना असंभव है। यह सच है कि हम मुश्किल में हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा कि हम यहूदियों के लिए अपना देश छोड़ दें।’ जॉर्डन ने भी गाजा के लोगों को विस्थापित करने के अमेरिकी सुझाव को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्डन और मिस्र के राष्ट्रपतियों से बात करते हुए गाजा के लोगों को अपने देश में बसाने की सलाह दी थी। उनका कहना है कि पिछले कई सालों से गाजा में तबाही मची हुई है। गाजा समुद्र के किनारे है और वहां का मौसम अच्छा रहता है। इसलिए गाजा को खाली कर देना चाहिए और वहां नए सिरे से विकास होना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः- ट्रांसजेंडर महिला के साथ अय्याशी कर रहे इस देश के राष्ट्रपति! वीडियो लीक होने के बाद मचा बवाल