Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Twitter के साथ-साथ अब TikTok पर भी होगा एलन मस्क का कब्ज़ा, सामने आई रिपॉर्ट

Twitter के साथ-साथ अब TikTok पर भी होगा एलन मस्क का कब्ज़ा, सामने आई रिपॉर्ट

अमेरिका में 19 जनवरी के बाद टिकटॉक पर बैन की चर्चाओं के बीच ब्लूमबर्ग की एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। बता दें चीन टिकटॉक के संचालन की ज़िम्मेदारी एक्स के सीईओ एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रहा है. 2023 में एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा था और उसे 'एक्स' के रूप में रीब्रांड किया।

Advertisement
Elon Musk twitter, Tiktok
  • January 14, 2025 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: अमेरिका में 19 जनवरी के बाद टिकटॉक पर बैन की चर्चाओं के बीच ब्लूमबर्ग की एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन टिकटॉक के संचालन की ज़िम्मेदारी एक्स के सीईओ एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रहा है. यह कदम तब उठाया जाएगा, जब टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस अमेरिकी अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंध से बचने में विफल रहती है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निति

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीनी अधिकारियों की प्राथमिकता है कि टिकटॉक बाइटडांस के अधीन ही रहे। हालांकि, अगर अमेरिका में बैन की स्थिति बनती है, तो कंपनी मस्क से डील करने जैसे संभावित विकल्पों पर चर्चा कर सकती है। बता दें अमेरिका में 19 जनवरी के बाद वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में हुई सुनवाई में अधिकांश न्यायाधीशों ने संघीय कानून का समर्थन किया है, जिसके तहत टिकटॉक पर बैन लगाया जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में लौटने और उनकी चीन के प्रति सख्त नीति को देखते हुए यह निर्णय और अधिक पुख्ता माना जा रहा है।

ट्रंप और मस्क के रिश्ते

एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माना जाता है। मस्क ने हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन किया था और उन्हें सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का सह-अध्यक्ष भी बनाया गया है। यह भूमिका मस्क के लिए टिकटॉक खरीदने की संभावनाओं को और मजबूत करती है। वहीं टिकटॉक के बैन होने से इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे अमेरिकी प्लेटफॉर्म्स को फायदा हो सकता है। दोनों कंपनियां पहले से ही शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स में एक्टिव हैं और टिकटॉक बैन होना उन्हें ज्यादा यूजर्स और व्यूज दे सकता है.

2023 में एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा था और उसे ‘एक्स’ के रूप में रीब्रांड किया। साथ ही मस्क पहले से ही टेस्ला और स्पेसएक्स जैसे बड़े ब्रांड्स के सीईओ हैं। अब देखना ये होगा कि इस पर अमेरिकी अधिकारियों का क्या फैसला होता है.

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट Republic Day 2025 Monumental Sale, जानें ऑफर्स और डिस्काउंट


Advertisement