Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में टीम इंडिया की संभावित Playing 11, मोहम्मद शमी की होगी वापसी!

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में टीम इंडिया की संभावित Playing 11, मोहम्मद शमी की होगी वापसी!

इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज हम आपको वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisement
  • January 10, 2025 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 hours ago

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ वनडे और T20 सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज हम आपको वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने वाले हैं. जिसमें मोहम्मद शमी वापसी करते नजर आ रहे हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी.

बुमराह और राहुल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी मैचों में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल खेलते नजर आए. सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन के कारण बुमराह को मैदान छोड़ना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की. अब चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा केएल राहुल का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना जाना भी तय माना जा रहा है, इसके लिए राहुल को वनडे सीरीज से भी आराम दिया जा सकता है.

शमी की होगी वापसी!

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे. चोट के कारण शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, हालांकि इन दिनों शमी ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है. इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज से जसप्रीत बुमराह को आराम मिलने के बाद मोहम्मद शमी टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाल सकते हैं.

टीम इंडिया की संभावित Playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Also read…

युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री से Divorce की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर मची खलबली

Advertisement