महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए भागलपुर के बुनकरों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। भागलपुर के बुनकरों को भगवा गमछे, साड़ी, मटका सिल्क की बंडी और अन्य कपड़े बनाने का ऑर्डर मिला है।
नई दिल्ली: महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए भागलपुर के बुनकरों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। भागलपुर के बुनकरों को भगवा गमछे, साड़ी, मटका सिल्क की बंडी और अन्य कपड़े बनाने का ऑर्डर मिला है। बता दें कि भागलपुर का सिल्क सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर है। इसी के साथ महाकुंभ मेले के लिए बुनकर दिन-रात काम करके इन कपड़ों को तैयार कर रहे हैं।
भागलपुर जो कि सिल्क नगरी के नाम से मशहूर है, वहां के बुनकरों को बड़ी खुशखबरी मिली है। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए भागलपुर के बुनकरों को भारी ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर के मिलने से सभी के कारोबार की रौनक वापस लौट आई है। सभी बुनकरों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रयागराज के स्थानीय लोग महाकुंभ के आयोजन के लिए भागलपुर के सिल्क कारोबारियों से संपर्क कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेले में आने वाले सभी अतिथियों और साधु-संतों को भगवा रंग के कपड़े भेंट देने के लिए भागलपुर के बुनकरों से कपड़े तैयार करवाए जा रहे हैं।
अब तक भागलपुर के कारोबारियों को 50 से 60 लाख का ऑर्डर मिल चुका है। इसके साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि- महाकुंभ से जुड़े कपड़ों के लिए कुल मिलाकर 5 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होगा। जानकारी के अनुसार 10 हजार पीस गमछे, 15 हजार पीस साड़ी, एक हजार मीटर मटका सिल्क के बंडी और एक हजार मीटर लिनन शर्ट इन ऑर्डरों में शामिल हैं। इन ऑर्डरों के लिए 200 बुनकर चंपानगर में दिन-रात काम कर रहे हैं और यह कपड़े अगले 15 दिनों में तैयार होकर भेजे जाने हैं। ऑर्डर मिलने के बाद बुनकरों ने उजले धागे से गमछे, साड़ी और अन्य कपड़ों को तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके बाद इन कपड़ों को डाई किया जाता है और फिर कढ़ाई कर उन्हें अंतिम रूप दिया जाता है।
इतना बड़ा ऑर्डर मिलने पर नाथनगर के बुनकर तहसीन सबाब ने कहा कि- महाकुंभ के लिए भागलपुर को चुने जाने से वे बेहद खुश हैं। तहसीन ने आगे कहा कि-इतने बड़े ऑर्डर मिलेंगे ऐसी हमने उम्मीद नहीं की थी, परंतु जब ऑर्डर मिला तो सभी कारोबारियों ने तय किया कि सभी लोग सबसे पहले महाकुंभ के कपड़े समय से तैयार करेंगे। खास बात यह है कि सभी कपड़ों में भगवा रंग की डिमांड है।
Also Read…