Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हापुड़ में घने कोहरे के चलते आपस में टकराए दर्जनों वाहन, NH-9 पर यातायात प्रभावित, मची चीख-पुकार

हापुड़ में घने कोहरे के चलते आपस में टकराए दर्जनों वाहन, NH-9 पर यातायात प्रभावित, मची चीख-पुकार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के कारण शुक्रवार को दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस वे एनएच-9 पर बड़ा हादसा हो गया। करीब आधा दर्जन वाहन दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस वे एनएच-9 पर आपस में टकरा गए।

Advertisement
major accident
  • January 10, 2025 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 hours ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के कारण शुक्रवार को दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस वे एनएच-9 पर बड़ा हादसा हो गया। करीब आधा दर्जन वाहन दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस वे एनएच-9 पर आपस में टकरा गए। बता दें कि यह हादसा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर हुआ है। यहां मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक ईको कार घने कोहरे की वजह से अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसके बाद उसके ठीक पीछे आ रही कुल 5 और गाड़ियां भी आपस में टकराई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए वाहन सवारों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है।

हाइवे पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार एक ईको कार मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी और इसी दौरान घने कोहरे के कारण हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर वह कार आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में वाहन सवार बदरखा निवासी इमरान और हीना बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद पीछे से आ रही एक पिकअप भी उनसे टकरा गई। जिसमें जीशान नाम का शख्स घायल हो गया। इसके बाद अर्टिगा कार भिड़ी जिसमें जिसमें शानू नाम का शख्स सवार था, उसे भी इस हादसे में कई चोटें आई है। इस घटना को बाद हाईवे पर फिर एक अर्टिगा कार आगे खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों से टकरा गई, जिसके कारण वाहन चालक फहीम खान घायल हो गए।

दर्जनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त

इसके बाद एक औरा कार वहां पर अन्य वाहनों से टकरा गई और इसमें हरियाणा पुलिस में तैनात कांस्टेबिल रामकुमार घायल भी बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद एक स्विफ्ट कार और मारूति वैन भी क्षतिग्रस्त वाहनों से टकरा गई, जिसमें इनके वाहन सवारों को भी कई चोटें आई हैं। इस हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल सभी पीड़ितो को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि तत्काल हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से मौके से हटवाकर यातायात को सुचारू किया। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, इसके अतिरिक्त अन्य वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की चोट नहीं आई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Also Read…

युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री से Divorce की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर मची खलबली

Advertisement