द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों का शिकार बन गई थी। उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट करके रेप किया जाता था।
नई दिल्ली। ब्रिटेन की अभी चारों तरफ चर्चा हो रही है। अरबपति कारोबारी एलन मस्क की नजर ग्रूमिंग गैंग पर पड़ गई है। वो प्रतिदिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इनकी हैवानियत का किस्सा शेयर कर रहे हैं। इसी बीच 32 साल की क्रिस्टीना ओ’कॉनर ने द सन को अपने साथ हुए हैवानियत का किस्सा सुनाया। क्रिस्टीना की कहानी दिल को झकझोर कर रख देने वाली है।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों का शिकार बन गई थी। उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट करके रेप किया जाता था। पाकिस्तान के मुस्लिमों ने 22 बार उनके साथ रेप किया। कुछ लोग तो उसमें ऐसे भी थे जो कंडोम की जगह पर प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करके उसके साथ संबंध बनाते थे। क्रिस्टीना अब 32 साल की हो चुकी है, उनका कहना है कि ब्रिटेन में जिन मर्दों का वो शिकार बनी उनमें से ज्यादतर पाकिस्तानी मूल के थे।
क्रिस्टीना कहती हैं कि उनकी जिंदगी सामान्य नहीं हो पाई। योग्य होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिलती है। जो कुछ भी हुआ वो कुछ भूल नहो पाती। 20 साल बाद भी उस घटना की यादें नहीं मिट रही। क्रिस्टीना 14 साल की थीं जब उनलोगों ने अपना शिकार उसे बनाया। एक दिन वह स्कूल बस का इंतजार कर रही थी, तभी कुछ पुरुष उसके पास आये। उसे पिज्जा खिलाया, कुछ गिफ्ट्स दिए। जब वह उसके झांसे में फंस गई तो वोडका और गांजा पिलाकर उसके साथ रेप किया। दवाएं दे-देकर अजनबियों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए उसे मजबूर किया गया।