सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को किसी और के साथ पकड़ लेता है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं।
नई दिल्ली। शादी के बाद अवैध संबंध रखना आज कल खाने और सोने जितना आम हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को किसी और के साथ पकड़ लेता है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं। पकड़े जाने के बाद जिस तरह से महिला अपना बचाव करती नजर आई, उसे जानने के बाद शायद आप भी चौंक जाएं।
@HasnaZaruriHai x द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कांस्टेबल पुलिस गेट खुलवाता है, तो उसकी पत्नी शॉर्ट्स और टॉप में नजर आती है। इस दौरान पुलिसकर्मी वीडियो भी बना रहा है। जब महिला से पूछा जाता है कि यह कौन है तो वह कहती है कि हमारा चचेरा भाई है, तो पुलिस का जवाब होता है कि चचेरा भाई है तो दिन-रात दिल्ली आता-जाता रहता है। कांस्टेबल कहता है यह मेरी पत्नी है , मैंने शादी की है इनसे। शादी मैंने की ओर तुम आते हो। वायरल वीडियो में महिला से सवाल पूछे जाने पर वह हंसती दिख रही है। वहीं पुलिस भी महिला के साथ खड़े शख्स से एक के बाद एक सवाल पूछती नजर आ रही है।
Constable caught his wife with a lawyer friend,
As soon as she was caught she made him her cousin…
😮😮😮😮😮😮 pic.twitter.com/JZOiUsWYg2— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) January 9, 2025
जिस तरह से महिला अपने साथ के शख्स को कजिन बताकर उसका बचाव कर रही थी, उसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मजे ले रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो में महिला कांस्टेबल से कहती नजर आ रही है कि ”हमारी शादी 2020 में हुई थी और तब से तलाक का केस चल रहा है।” वहीं कांस्टेबल उस महिला के कथित प्रेमी से कहता नजर आ रहा है कि तुम्हारी वजह से हम झगड़ते हैं और परेशान रहते हैं। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, ”आपने पुलिस के डर से कजिन बना लिया, वाह दीदी वाह।” हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच यह चर्चा में है।
ये भी पढ़ेंः- घर में करें मौज, मकर संक्रांति पर रहेगी लगातार 5 दिनों की छुट्टियां, देखें अपने-अपने राज्यों की हॉलिडे लिस्ट