Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड में जल्द ही लागू होगा UCC, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही बड़ी बात

उत्तराखंड में जल्द ही लागू होगा UCC, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही बड़ी बात

धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को लेकर जारी अधिसूचना के चलते सरकार 23 जनवरी तक कोई फैसला नहीं ले सकती।

Advertisement
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami
  • January 9, 2025 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 16 hours ago

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने राज्य में की गई विभिन्न पहलों का जिक्र करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इसी महीने समान नागरिक संहिता (UCC ) लागू हो जाएगी। उन्होंने यहां कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां समान नागरिक संहिता कानून बना है।

कब लागू होगा यूसीसी

पहले माना जा रहा था कि धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को लेकर जारी अधिसूचना के चलते सरकार 23 जनवरी तक कोई फैसला नहीं ले सकती। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तराखंड की धामी सरकार 26 जनवरी 2025 से यूसीसी लागू करने का ऐलान कर सकती है।

पर्यटकों की संख्या बढ़ी

सीएम धामी ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, हम हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर बनाएंगे। शारदा नदी पर भी कॉरिडोर बनाया जा रहा है, इस पर काफी काम शुरू हो गया है। यहां आयोजित 29वें उत्तरायण मेले का उद्घाटन करने पहुंचे धामी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास के बहुत सारे काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ में पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। वहां उपचुनाव हुए और भाजपा जीती। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के साथ काम हो रहा है। कुमाऊं क्षेत्र के सभी मंदिरों के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम लगातार चल रहा है।

‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ के तौर पर विकास

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से पूर्णागिरी में सबसे ज्यादा श्रद्धालु जाते हैं। मुझे बहुत खुशी हो रही है। अब हम वहां शारदा कॉरिडोर बनाएंगे, जिससे वहां खूबसूरत घाट बनेंगे और सौंदर्यीकरण होगा। उत्तराखंड को ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ और पर्यटन के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जिससे लोग विदेश की बजाय देवभूमि में ही शादी और दूसरे कार्यक्रम करेंगे। शासन और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कानूनी सुधारों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, हमने धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया।

हमने सख्त दंगा विरोधी कानून बनाया। इसके साथ ही हमने नकल विरोधी कानून भी बनाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने लैंड जिहाद पर कानून बनाया है और 5000 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 28वें राष्ट्रीय खेल शुरू होने जा रहे हैं जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसका समापन समारोह हल्द्वानी में होगा।

 

यह भी पढ़ें :-

पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट, इस शख्स के सामने खोले अपने जीवन के राज

जनवरी में आयोजन होगा भारतीय फिल्म महोत्सव जर्मनी, इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ की तैयारियां शुरू, कई बड़ी हस्तियों को भेजा न्यौता

Advertisement