Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान को मार रहे तालिबानी लड़ाकों ने मोदी का दिल खुश कर दिया, भारत को दे दी बड़ी गारंटी

पाकिस्तान को मार रहे तालिबानी लड़ाकों ने मोदी का दिल खुश कर दिया, भारत को दे दी बड़ी गारंटी

अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच पहली उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता है। मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों से लेकर क्षेत्रीय विकास तक कई अहम मुद्दों पर बात की।

Advertisement
India- Afghanistan
  • January 9, 2025 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 20 hours ago

नई दिल्ली। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री इस समय दुबई में हैं। वहां उन्होंने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी से मुलकात की। अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच पहली उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता है। मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों से लेकर क्षेत्रीय विकास तक कई अहम मुद्दों पर बात की।

क्या हुई बातचीत

विदेश मंत्रालय ने इस बाबत बयान जारी किया है कि अफगानिस्तान में भारत की सुरक्षा संबंधी चिंता, डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर विचार और पाकिस्तान से अफगान शरणार्थियों के पुनर्वास को लेकर बात की गई। साथ में दोनों देशों के बीच क्रिकेट और ईरान के चाबहार बंदरगाह का इस्तेमाल पर चर्चा हुई। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अफगान सरकार ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वो अपनी जमीन का इस्तेमाल इंडिया के खिलाफ नहीं होने देंगे।

कुछ नहीं कर पायेगा पाकिस्तान

तालिबान ने जोर देकर कहा कि अफगान की जमीन भारत विरोधी आतंकी समूहों को यहां नहीं पनपने देगी। मालूम हो कि अफगानिस्तान और भारत के बीच यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब तालिबानी लड़ाके पाकिस्तान से युद्ध लड़ रहे हैं। भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तान द्वारा हवाई हमले की कड़ी निंदा की। पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि यह उनकी पुरानी आदत है कि अपनी आंतरिक असफलताओं को पड़ोसियों पर फोड़ देता है।

 

वैकुंठ द्वार के दर्शन करने आई थी मल्लिका, काउंटर खुलते ही.., तिरूपति हादसे में पत्नी को खोने वाले पति बयां किया दर्द

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाने पर झल्लाई कांग्रेस, चार साल पहले मर चुके पूर्व राष्ट्रपति को खूब कोसा!

 

Advertisement