Advertisement
  • होम
  • टेक
  • एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क अपने अभिनव प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं, 2022 में उन्होंने ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था और अब वह नई सेवाएं शुरू करने जा रहे हैं. नये साल में आप एक्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सिर्फ पोस्ट करने के लिए ही नहीं, बल्कि टीवी देखने और पैसे भेजने के लिए भी कर सकेंगे।

Advertisement
Elon Musk
  • January 8, 2025 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली : एलन मस्क और उनकी कंपनी X हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार फिर X चर्चा का विषय बना हुआ है। मस्क एंड टीम अपने X प्लेटफार्म पर एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। X पर ‘X TV’ और ‘X Money’ जैसी नई सेवाएं शुरू हो रही हैं। X की CEO लिंक याकारिनो ने इस बात की जानकारी दी है।

X ने किया बड़ा बदलाव

लिंडा ने नये साल के मौके पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बताया कि साल 2024 में एक्स ने दुनिया को बदलने का काम किया है। अब साल 2025 में यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को कई और नए फीचर्स देने के लिए तैयार है। इनमें ‘एक्स टीवी’, ‘एक्स मनी’, ‘ग्रोक’ और बहुत कुछ शामिल हो सकता है। अब आप एक्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सिर्फ पोस्ट करने के लिए ही नहीं, बल्कि टीवी देखने और पैसे भेजने के लिए भी कर सकेंगे।

यूजर्स को मिलेगी ज्यादा सुविधाएं

फिलहाल, जैसे आप पेटीएम, फोनपे या गूगल पे जैसे ऐप का इस्तेमाल करके पैसे भेजते हैं, वैसे ही आप एक्स को भी पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इसका मतलब है कि एक्स पेमेंट प्लेटफॉर्म बन सकता है। इसमें एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे यूजर्स को और भी आसान और स्मार्ट एक्सपीरियंस मिल सकता है। हालांकि, एआई के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा सीईओ लिंडा ने “ग्रोक” नाम की एआई तकनीक का भी जिक्र किया। इस एआई को एक्स प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट किया जा सकता है। इससे यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं मिल सकती हैं।

2022 में अपने नाम पर रखा एक्स

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया। एक्स के नए आइकन के तौर पर पक्षी की जगह एक्स का सिंबल रखा गया। इसके बाद कंपनी ने एक्स प्रीमियम सर्विस शुरू की। इसमें यूजर्स को ब्लू टिक, पोस्ट एडिट करने की सुविधा और लंबी पोस्ट लिखने का ऑप्शन मिला। इसके साथ ही कंपनी ने रेवेन्यू शेयरिंग का फीचर भी जोड़ा। इससे दुनियाभर के यूजर्स को पैसे कमाने का मौका मिला। इस तरह, एक्स प्लेटफॉर्म अपने उपयोगकर्ताओं को लगातार नई सेवाओं और सुविधाओं के साथ अपडेट कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें :-

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर हुआ रिलीज, लोगों ने पूछा-भाई साहब ! डायरेक्टर…

धनश्री वर्मा ने तलाक पर कहा, मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझो, नहीं तो….

Tags

Elon Musk
Advertisement